बक्सर खबर। चौसा-रामगढ़ मार्ग पर गोला के पास पानी चढ़ गया हैं इस वजह से उस मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। आज गुरुवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह, एडीएम और एसडीओ मौके पर पहुंचे। चौसा गोला से कुछ आगे एमसी कालेज के पास सड़क के उपर से पानी बह रहा है। इस लिए यहां सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। जो लोगों को उधर जाने से मना कर रहे हैं। चौसा गोला मोड़ पर सडक के बीचो-बीच बोर्ड लगा दिया गया है।
बावजूद इसके कुछ लोग पैदल अथवा गाड़ी लेकर उधर से गुजर रहे हैं। उन्हें मना किया जा रहा है। ऐसा करना जान-जोखीम में डालना है। वैसे एक पद और है। जो सरेंजा के पास से सिकरौल के रास्ते निकलता है। इस रास्ते से होकर छोटे वाहनों का आवागमन जारी है। लेकिन, अगर इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो। बड़े वाहन इस रास्ते को भी आवागमन के लायक नहीं रहने देंगे। सूत्रों की माने चौसा के पास पथ के उपर से लगभग डेढ़ से दो फुट तक पानी बह रहा है। ऐसे में सड़क दिख नहीं रही है। जिसके कारण इससे होकर गुजरना खतरे से खाली नहीं है।