बक्सर खबर। चौसा प्रखंड के रामपुर गांव में गुरुवार को सहायक विद्युत अभियंता अर्जुन वर्मा के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। विभाग की गाड़ी को देखते ही लोगों के बीच हड़कंप मच गया। जांच अभियान में दो लोगों को बिजली चोरी का दोषी पाया गया। दोनों पर 16-16 हजार का जुर्माना लगाया गया। जिसकी शिकायत राजपुर थाना में दर्ज कराई गई।
सहायक अभियंता संतोष कुमार पटेल ने बक्सर खबर को बताएं कि जाँच के दौरान श्रवन राय एवं वीरेंद्र राय विभाग द्वारा लगाए गए मीटर के बाहर से ही बाईपास करके बिजली का उपयोग कर रहे थे। जबकि लोगों को पता है कि इस तरह बिजली चोरी करना करना अपराध है। फिर भी लोग चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे है । ऐसे लोगों से मेरी विनती है। चोरी से बिजली का उपयोग न करें और जुर्मानें से बचें। उनसे पूछा गया। जुर्माना किस आधार पर किया जाता है। उनका तर्क था जिन उपकरणों को प्रयोग होते पाया जाता है। उसी आधार पर जुर्माना लगाया जा जाता है।