बक्सर खबर। आज गांधी जयंती पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। समाहरणालय में संपन्न हुए कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के 115 वी जयंती मनी। शहर के सामाजिक और साहित्य जगत से जुड़े लोगों ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारी गण समाजसेवी एवं साहित्यकारों ने अपने उद्गार के जरिए महात्मा गांधी के आदर्श सिद्धांतों की चर्चा करते हुए बताया कि वे आदर्श सिद्धांत आज के समय में अत्यंत ही प्रासंगिक हैं।
आज पूरे विश्व को अहिंसा के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। ताकि मानव जाति का सतत विकास होता रहे एवं उसके अस्तित्व पर कोई संकट न आए। समाहरणालय सभागार में समारोह का आयोजन 10:00 पूर्वाहन से किया गया था। जिला पदाधिकारी बक्सर राघवेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी गणमान्य को स्वच्छता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात उपस्थित जनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इसके उपरांत सभी लोग कवलदह स्थित बाल विज्ञान संग्रहलाय के पास स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे।