बक्सर खबर। डुमरांव नगर परिषद द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव तथा संपूर्ण सफाई अभियान के लिए निकाले गए इ-टेंडर में गोलमोल की तैयारी है। अवधि बढ़ाने के लिए निकाले गए शुद्धि पत्र पर भाजपा नेता सुशील कुमार राय ने आपति जताते हुए डीएम राघवेन्द्र सिंह से इसकी जांच कराने की मांग की है। डीएम को दिए आवेदन में सुशील ने बताया है कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा सिर्फ एक व्यक्ति व उसके एनजीओ को लाभ पहुंचाने के लिए बिना बोर्ड के स्वीकृति के ही टेंडर संख्या 01/19-20 का शुद्धिपत्र निकाल दिया।
भाजपा नेता ने इसे नियमों के खिलाफ बताया है तथा कहा है कि बिना बोर्ड के स्वीकृति के शुद्धिपत्र नहीं निकाला जा सकता है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि इसके खिलाफ माननीय पटना हाई कोर्ट में एक रीट याचिका भी दायर की गई है। जिसका टोकन नंबर 32361/19 है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी सक्षम पदाधिकारी से इसकी जांच होगी तो कई चैकाने वाले मामले सामने आएंगे।