बक्सर खबर। उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस के हाथों मारे गए पुष्पेन्द्र को न्याय मिलना चाहिए। उसके साथ गलत हुआ है। इसका विरोध करते हुए आज जहां जिला मुख्यालय में एआइएसएफ ने यूपी सरकार का पुतला जलाया वहीं नावानगर में कैंडल जलाकर प्रदर्शन किया गया। शहर में प्रदर्शन मार्च निकालने वाले युवाओं ने माडल थाना के समक्ष पुतला जलाया। उन्होंने सभा भी की। जिसकी अध्यक्षता पृत्वीराज और संचालन बबलु राज ने किया। वक्ताओं ने कहा यूपी में गुंडा राज कायम हो गया है। इस दौरान बादल कुमार, अंकित, सिद्धार्थ, कौशल, मणिकांत, पिंटू, सोनू व कन्हैया चौहान शामिल रहे।
वहीं नावानगर में युवाओं द्वारा विरोध में शांति पूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया गया। केंडल मार्च निकाल कर पुष्पेंद्र यादव को श्रधांजलि दी गई। युवाओं का कहना था कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दलित पिछड़ा विरोधी है। ढोंगी सरकार बेगुनाहों को गुनहगार बता फ़र्ज़ी एनकाउण्टर करवा दे रही है। यह तानाशाही की पराकाष्ठा है। जिस प्रकार यादवों की हत्या की जा रही है। यह बहुत शर्मनाक है। हमारी यह माँग है की जल्द से जल्द पुष्पेन्द्र यादव के हत्यारे पर कार्रवाई की जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुलायम यदुवंशी ने किया। कार्यक्रम में अंकित यादव, रवि यादव, विजय यादव, राजेश यादव, आनंद यादव, शशि यादव, संकर यादव, मुन्ना यादव, राहुल,गोलू, संतोष, पप्पू एवं सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।
लखनऊ शहर में, एक निजी कंपनी के कर्मी को उप्रपु द्वारा गोली मार दी गई थी। लेकिन, देश के दूसरे हिस्से में कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ था, हाल ही में, बंगाल में, बंधु पाल नामक व्यक्ति सहित पूरे परिवार को काटकर हत्या कर दी गई है, कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ।
इस कमेंट में मेरा मकसद किसी की भावना आहत करना नहीं, बल्कि, सीखना है। बंटकर ही सही, आवाज तो उठायें! ??