बक्सर खबर। शराब जिले में सिर्फ बेची ही नहीं जा रही। बनाई भी जा रही है। वह तो भला हो बीएमपी के उन जवानों का। जिनकी वजह से इसका खुलासा गया है। जब इनके बीच विवाद हुआ तो पहला प्रश्न सामने आया। इन तक शराब पहुंची कैसे। जांच हुई तो पता चला। परिसर के महज पचास मीटर दूर झाड़ियों के बीच शराब बनाई जा रही है। पुलिस ने छापामारा तो सच खुलकर सामने आ गया। बंझू डेरा गांव में देशी शराब बनाने का कारोबार चल रहा था।
मौके से अर्द्ध निर्मित शराब के अलावा भारी मात्रा में उपयोग में लाए जा रहे उपकरण को जब्त किया गया। गैस के चूल्हे पर तसले के सहारे शराब बनाने का यह देसी नुस्खा देखकर पुलिस वाले हैरान थे। कितने दिनों से यह अवैध कारोबार यहां चल रहा था। इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस के अनुसार इस सिलसिले में एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। सरोज यादव, जो बंझू डेरा गांव का निवासी है। वहां से 9 लीटर तैयार शराब भी बरामद हुई है।