‌‌‌अंचल अधिकारियों के काम से खुश नहीं हैं डीएम

0
629

ग्रामीण स्तर पर बनेंगे सामुदायिक शौचालय
बक्सर खबर। जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह अंचल अधिकारियों के काम से खुश नहीं है। मंगलवार को हुई बैठक में उन्होंने त्योहार होने के कारण किसी को बहुत फटकार नहीं लगाई। लेकिन, स्पष्ट शब्दों में इतना जरुर कह दिया कि आप सभी अपने काम करने के रवैये में सुधार लाए। आपको पता है इस माह की 26 तारीख से मुख्यमंत्री प्रदेश में जल जीवन हरियाली अभियान प्रारंभ करने वाले हैं।

सभी पंचायतों में सरकारी कुओं का जीर्णोद्धार करना है। इसके लिए सरकारी कुआं की सूची बनाकर दें। समीक्षा के दौरान न्यायालय से जुड़े मामलों के बारे में भी संबंधित अंचल पदाधिकारियों से चर्चा हुई। अतिक्रमण वाद से जुड़े मामलों पर अंचल की प्रगति देख डीएम नाराज हुए। समाहरणालय में हुई राजस्व समिति की बैठक में यह भी बताया गया कि ग्रामीण स्तर पर सामुदायिक शौचालय बनाए जाने हैं। इसके लिए भूमि चिहि्नत करें। बैठक लंबी चली। जिसमें दिवाली के मौके पर भूमिहीन लोगों को बासगित पर्चा देने की बात हुई। यह कार्य बक्सर, राजपुर, इटाढ़ी, डुमरांव और चक्की में होना है। उसकी तैयारी भी करने लेने की हिदायत दी गई। इस दौरान अपर समाहर्ता, दोनों अनुमंडल के एसडीओ, सभी सीओ और राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here