‌‌‌जिले में प्रारंभ हुआ जल जीवन हरियाली अभियान, 142 योजनाओं का चयन

0
436

बक्सर खबर। जल जीवन हरियाली अभियान। आज जिले में विधिवत प्रारंभ हो गया। प्रदेश भर में इस योजना का शुभारंभ एकिकृत ढंग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से किया। इस अभियान की जितनी प्रशंसा हो कम है। क्योंकि यह आने वाले कल की योजना है। जिसका सीधा प्रभाव जन जीवन पर पड़ेगा। जिला प्रशासन द्वारा नगर भवन में इसके लिए समारोह आयोजित किया गया था। साथ ही सभी प्रखंडों में इसका सीधा प्रसारण हुआ।

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री संतोष निराला, सदर विधायक के अलावा जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह व पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा आदि उपस्थित रहे। डीमए ने अपने संबोधन में बताया तीन वर्ष के दौरान इस कार्य का पूरा कर लिया जाना है। अपने जिले में कुल 142 योजनाओं का चयन किया गया है। जिसका लागत खर्च 79 लाख 61 हजार है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी भवनों में रेन हार्वेस्टिंग (जल संचय तकनीक) का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। दिसम्बर तक अतिक्रमण से प्रभावित जलस्त्रोतों को मुक्त करा लिया जाएगा। मंत्री ने इस कार्य को अभियान के तौर पर पूरा करने का निर्देश दिया। मंत्री सहित मौजूद पदाधिकारियों ने पौधे भी लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here