बक्सर खबर। सात नवम्बर को होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसकी सूचना जारी की है। जिसमें कहा गया है। उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर उम्र सीमा बढ़ाने का आग्रह किया गया था। न्यायालय ने इसका आदेश जारी किया है।
इस वजह से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा होने वाली परीक्षा टाल दी गई है। शिक्षा विभाग इसके लिए विधि विभाग से परामर्श प्राप्त कर रहा है। इसके बाद परीक्षा की तिथि घोषित होगी। जारी सूचना में कहा गया है। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा एक साथ होनी थी। यह यह दोनों ही फिलहाल नहीं होंगी।