बड़ी वारदात : अपराधियों ने लूट लिए सवा पांच लाख रुपये

0
3381

बक्सर खबर। अपराधियों ने बीती रात सवा पांच लाख रुपये लूट लिए। वारदात रात नौ बजे के लगभग बक्सर में हुई। गोलंबर के पास से 5 लाख 38 हजार रुपये लेकर सीएसपी चलाने वाले संजय घर जा रहे थे। उनका घर वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु की तरफ से अहिरौली जाने वाले बांध पर है। एनएच से अलग हो अभी मुश्किल से सौ मीटर आगे गए होंगे। तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घेर लिया। पीडि़त संजय के अनुसार मैं बैग नहीं दे रहा था। दोनों तरफ से उन लोगों ने पिस्तौल तान दी। मैंने मजबूर होकर झोला उन्हें सौंप दिया। वे रुपये लेकर भाग खड़े हुए। फिर मैं चिल्लाने लगा। आस-पास के लोग जमा हो गए। औद्योगिक थाने को इसकी सूचना दी। सवा पांच लाख की लूट बड़ी घटना थी। स्वयं एसपी भी पहुंचे। पूछताछ में संजय ने बताया कि एटीएम से रुपये निकालकर आ रहे थे। एटीएम से पांच लाख, यह बात पुलिस को अटपटी लग रही थी। जांच शुरू हुई। आज भी संचालक से पूछताछ हुई।

पहले भी हो चुकी है लूट
बक्सर खबर। पीडि़त पक्ष ने बताया कोई हमारे पीछे हाथ घोकर पड़ गया है। तीन-चार माह पहले राजपुर के तियरा में चलने वाले ग्राहक सेवा केन्द्र में ताला तोड़ चोरी हुई थी। तब अपराधी 4 लाख 75 हजार रुपये लेकर भाग गए थे। उसका भी अभी तक पता नहीं चला। लोग इस घटना को भी शक की निगाह से देख रहे हैं? हमने यह बात संचालक के परिवार वालों से पूछी। तो उन्होंने जो जवाब दिया। वह भी चौकाने वाला था। हमारा कोई बीमा नहीं होता। न ही लूट की रकम को बैंक माफ करता है। बैंक का यह सिस्टम है। पूरे दिन में आपने ग्राहकों को जितना रुपया दिया होता है। उतनी राशि बैंक बंद होने के बाद आपके खाते में आ जाती है। जिसे हम लोग शाम में निकाल लेते हैं। क्योंकि अगले दिन सुबह तैयार होकर अपने ग्राहक सेवा केन्द्र जाना होता है। जिससे अगले दिन का कारोबार करना होता है। अर्थात सीएसपी में बैंक का एक रुपया नहीं लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here