‌‌‌मिशन साहसी का हुआ समापन

0
112

-एबीवीपी ने बक्सर और डुमरांव में किया आयोजन
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे मिशन साहसी का मंगलवार को समापन हो गया। बक्सर के सरस्वती विद्या मंदिर नया बाजार और डुमरांव में कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को सुरक्षा के गुर सीखाए गए। बड़ी बाजार स्थित विद्यामंदिर में इस मौके पर बीपीएससी में चयनित बक्सर की बेटी अमृता कुमारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें विरांगना लक्ष्मी बाई की तस्वीर भी उपहार स्वरुप प्रदान की गई। क्यों इस देश की हर बेटी बहादुर होगी तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

राष्ट्र के उत्थान के लिए बेटियों का साहसी होना बहुत जरुरी है। बड़ी बाजार के समापन समारोह में सचिव डाक्टर रमेश कुमार, विश्व विद्यालय के सिनेट सदस्य राजेश सिन्हा वहीं दूसरी तरफ नयाबाजार में पूनम देवी सचिव, भरत चौबे एबीवीपी के नगर अध्यक्ष, विवेक सिंह, विवेक श्रीवास्तव, रुपम कुमारी, तनु कुमारी, आकांक्षा, पूजा, सुष्मिता, आदि उपस्थित रहे। डुमरांव के कार्यक्रम में दीपक यादव, ओमप्रकाश भुवन आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here