बक्सर खबर। सीता-राम विवाह महोत्सव बक्सर की धरोहर बन चुका है। इस वर्ष स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित हुआ है। जिसके तहत नया बाजार आश्रम में सीता-राम विवाह की लीलाएं संपन्न हो रही हैं। शुक्रवार को भगवान श्रीराम जनकपुर की वैदेही वाटिका पहुंचे। जहां उन्होंने सीता जी को देखा। इस अलौकीक प्रसंग का दृश्य मंचन संपन्न हुआ। जिसे देखने के लिए देश के कई हिस्सों से संत-महात्मा भी उपस्थित हुए। स्वयं मोरारी बापू भी इसमें शामिल हुए।
आश्रम के लोगों ने बताया शनिवार को राम बारात निकलेगी। जो नगर भ्रमण करते हुए वापस आश्रम में लौटेगी। इस दौरान एक जलसा एमवी कालेज परिसर में भी होता है। जहां कभी महर्षी खाकी बाबा का आश्रम हुआ करता था। शनिवार को फुलवारी मंचन के दौरान स्वर्ण जयंती समारोह की पुस्तक और तस्वीर का विमोचन माली बने आश्रम के महंत राजाराम जी, संत मोरारी बापू और मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास जी ने किया। यहां तस्वीर में आप इस फुलवारी को देख सकते हैं।
पहुंचे संत महात्मा
बक्सर खबर। शनिवार को मामा जी की फुलवारी देखने के लिए बापू और राजेन्द्र दास जी के अलावा वृंदावन से सीयाराम दास जी, जयपुर से संतोष दास जी उर्फ सतुआ बाबा, मारुति सदन अयोध्या से मधुसूदन दास जी, जगन्नाथुपरी से शुद्धानंद जी, युगल शरण जी, जगदीश दास जी, बृजबिहारी दास जी, च्रक्रपणी जी, सुदामा कुटी वृदावन से अमर दास जी समेत अनेक संत महात्मा पहुंचे।