-अतिक्रमण बन रहा वजह, प्रशासन की लापरवाही उजागर
बक्सर खबर। राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले एक सप्ताह से बाधित हो गया है। क्योंकि दुर्गावती के पास मुख्य रास्ते का पुल टुट गया हैं। इस वजह से इन दिनों भारी वाहन चौसा से होकर गुजर रहे हैं। लगातार वाहनों का आना-जाना लगा रहा है। इस बीच चौसा गोला के पास महाजाम लग जा रहा है। घंओ यात्री वाहन ट्रकों की कतार में फंसे रहते हैं। जानकार बता रहे हैं। इन दिनों गाजीपुर के रास्ते बड़े वाहनों का आगमन जिले में हो रहा है। वे यादव मोड के पास जिले में दाखिल हो रहे हैं। यहां से कोचस व सासाराम के रास्ते एनएच टू तक पहुंच रहे हैं।
इस वजह से बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग काफी व्यस्त हो गया है। ऐसे में चौसा गोला के पास सड़क पर फैले अतिक्रमण ने सारा खेल बिगाड़ दिया है। यहां रोज घंटो जाम लग रहा है। क्योंकि यहीं पर आकर रामगढ़-मोहनिया मार्ग भी मिलता है। जाम के झाम की वजह से प्रतिदिन लोग परेशान हो रहे हैं। कुछ दिन पहले जब नया परिवहन एक्ट आया था। तब कहा गया था। वैसे चौक-चौराहे जहां अतिक्रमण से आवागमन बाधित हो रहा है। उन्हें खाली कराया जाएगा। उस समय जोर-शोर से वाहनों की चेकिंग शुरू। कहीं-कहीं अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया भी हुई। लेकिन, फिर पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया। जबकि चौसा में लगने वाला जाम अब आम हो गया है।