बक्सर खबर। भारतीय जनता पार्टी डुंमराव इकाई द्वारा रविवार को सीएए के समर्थन में जुलूस निकाला गया। राज हाई स्कूल मैदान से राजगढ़ तक हुए प्रदर्शन में पार्टी नेताओं के अलावा शहर के नौजवान और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने कहा यह कानून किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं। धर्म के आधार पर तीन देशों से विस्थापित होकर आए लोगों को नागरिकता देने के लिए बना है। हमें इसका स्वागत करना चाहिए। जुलूस के उपरांत राजगढ़ चौक पर जनसभा हुई।
जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष निहार रंजन और संचालन सुनील सिद्धार्थ ने किया। पार्टी की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश भुवन, रामकुमार सिंह, परशुराम चतुर्वेदी, प्रदीप दुबे, विन्ध्याचल पाठक, पिंकी पाठक, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, हिमांशु चतुर्वेदी, कतवारु सिंह, राजीव रंजन सिंह, प्रियव्रत सिंह, दीपक यादव, राजीव भगत, भोला सिंह, अजय प्रताप सिंह, संजय सहाय, बंटी शाही, नंदजी सिंह, राजु कुशवाहा, प्रमिला पांडेय, ओम ज्योति भगत, संतोष दुबे, मनोज सिंह, राकेश गौतम, सोनू राय, सुमित गुप्ता, उदय खरवार, अर्जुन गुप्ता, राजु केशरी, प्रकाश वर्मा, सुनील गांधी, संटु मिश्रा, रितेश रंजन, संत सिंह, रोहित तिवारी, उत्तम पाठक, श्रीकांत ओझा, संतीश चन्द्र राय, अविनाश त्रिपाठी आदि अनेक लोग शामिल हुए।