‌‌‌सीएए के खिलाफ भारत के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

0
414

बक्सर खबर। आज गुरुवार से कवलदह पार्क में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ हो गया है। भारत के लोग, बैनर तले धरने पर बैठे लोग सीएएस, एनआरसी का विरोध कर रहे हैं। पहले दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी नन्दकिशोर राम व संचालन जुनैद आलम ने किया। वक्ताओं ने कहा इस कानून को जबरन लागू कर देश को बांटा जा रहा है। इस वजह से किसान, मजदूर, छात्र, प्रोफेसर सभी इसका विरोध कर रहे हैं। धरने पर बैठे लोगों ने जो प्रेस बयान जारी किया है। उसमें राजनीति प्रेरित बातें भी लिखी हैं। जैसे देश की 75 प्रतिशत दलित आबादी को गुलाम बनाने की साजिश चल रही है

। बहरहाल वक्ताओं ने इसके लिए केन्द्र सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जे एन यू व जामिया की घटना के लिए सरकार दोषी है। धरने के दौरान गणपति मंडल, बबलू यादव, राजेश मंडल, हेमराज प्रसाद, बद्री नाथ पाल, सुधिर गुप्ता, त्रिलोकी खरवार, बांगा यादव, देवेन्द्र सिंह, विशाल गुप्ता, ओम प्रकाश माली, सुरेन्द्र यादव, रामलाल साह, शंकर प्रसाद, नसीम अहमद, भाई विवेक, सत्येन्द्र आजाद, अरविंद आजाद, मोहर्रम रजक, आफताब अंसारी, अबुलैस खां, पारसनाथ, सुभाष यादव, जगदीश पहलवान, भगेलु चौहान, नंद जी यादव, राकेश कुमार, अंगद यादव, बंशनारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here