बक्सर खबर। सरस्वती पूजा गुरुवार को संपन्न हो गई। आज शुक्रवार से प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारंभ होगा। इसके प्रशासनिक स्तर ने तीन जगहों को चिहि्नत किया गया है। इसकी सूचना सभी पूजा समितियों को दी गई है। जन संपर्क विभाग के अनुसार बाइपास रोड में वैष्णवी क्लार्क होटल के पीछे सिंघरहिया तालाब, गौरी शंकर मंदिर का तालाब (यह दोनों सोहनीपट्टी इलाके में आते हैं) एवं
सोमेश्वर नाथ इलाके में केन्द्रीय जेल के पास बनाए गए तालाब में। वहां प्रशासन ने नया गड्ढ़ा खोदा है। जिसमें गंगाजल भरा गया है। लोगों को विसर्जन के दौरान किसी तरह की समस्या नहीं हो। इसका इंतजाम किया गया है। यह निर्णय राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के निर्देशों के अनुरुप लिया गया है। क्योंकि गंगा में प्रतिमाओं के विसर्जन पर रोक है।