बक्सर खबर। गोलंबर के पास कैशपार माइक्रो फाइनेंस के कार्यालय में 31 दिसम्बर को लूट की घटना हुई थी। इस वारदात को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। इसका खुलासा आज शुक्रवार को एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने किया। अपने कार्यालय में आज आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि लूट के 8 हजार रुपये व मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। साथ ही वारदात को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल में लायी गई बाइक व दो देसी कट्टे बरामद हुए। इस आरोप में जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उनमें परमजीत यादव ग्राम जगदीशपुर, अभिमन्यु यादव, श्रवण पासवान व सुरेन्द्र पासवान तीनों ग्राम कुल्हड़िया, सभी थाना मुफस्सिल। एसपी ने बताया कि सबसे पहले जगदीशपुर से परमजीत गिरफ्तार हुआ। उसके पास से 3500 रुपये और लूट का मोबाइल मिला। उसके बयान के आधार पर छापामारी हुई। जिसमें कुल्हड़ियां से अन्य आरोपी गिरफ्तार हुए। इस कार्य में सदर डीएसपी सतीश कुमार, औद्योगिक थानाध्यक्ष, मुफस्सिल और डीआइयू टीम का अहम योगदान रहा।