गोल्डन कार्ड के लिए गांवों में लगेगा शिविर

0
1653

-पंचायत व प्रखंड स्तर पर पेंशन धारियों का हो रहा है सत्यापन
बक्सर खबर। जिले के सभी पंचायतों और गांवों में आयुष्मान भारत योजना के तहत शिविर लगेंगे। जहां गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इन शिविरों में पेंशन धारियों का जीवन प्रमाणीकरण का कार्य भी किया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रखंड कार्यालयों पर नि:शुल्क एवं सुविधा केन्द्रों पर महज पांच रुपये में यह सुविधा लोगों को उपलब्ध होगी। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड कार्यालय एवं वसुधा केन्द्रों पर सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। प्रशासन ने इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। सूचना के अनुसार यह कार्य सभी जगह प्रारंभ हो गया है। तेजी से गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य जारी है और सभी पेंशन धारियों का जीवन प्रमाणीकरण का कार्य भी किया जा रहा है ।

जिन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है अपने पंचायत के विकास मित्र और आशा से संपर्क करके निश्चित रूप से अपने जीवन का प्रमाणीकरण करा लें। जिससे उनकी पेंशन अनवरत जारी रह सके। इसी प्रकार जिनका गोल्डन कार्ड अब तक नहीं बन पाया है। और उनको पीएम लेटर मिला हुआ है। वे अपनी अपनी पंचायत में लगे हुए शिविर में निश्चित रूप से जाकर अपना गोल्डन कार्ड बनवा लें। इस कार्य में सभी जनप्रतिनिधि को सहयोग करने और जागरुकता लाने का निर्देश दिया गया है। सूचना के अनुसार आज सदर प्रखंड के महदह और चुरामनपुर पंचायत मुख्यालय कार्ड बनने का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने बताया इसके लिए संबंधित लोग अपने पंचायत अथवा प्रखंड कार्यालय पर संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here