-गाजीपुर में करने थी किसी की हत्या, मुफस्सिल पुलिस को मिली सफलता
बक्सर खबर। असलहे को कपड़े में ढ़क कर दो युवक उसे लेकर ग्रामीण रास्ते यूपी की सीमा की तरफ बढ़ रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को मिली। उसने घेरा बंदी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, एक युवक भागने में सफल हो गया। क्योंकि वह गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने सूचना के अनुसार जब कपड़ा खोलकर देखा तो उसके अंदर दो असले थे। एक दोनाली बंदूक और दूसरी कार्बाइन। उनके पास से इन असलहों के अलावा एक मैगजीन व 12 बोर की 39 गोलियां मिली।
गिरफ्तार युवक का नाम अजीत कुमार सिंह है। जो आरा जिला के थाना तियर अंतर्गत मनियारी का निवासी है। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि गाजीपुर जा रहे थे। वहां उनका विवाद जमीन को लेकर कुछ लोगों से था। उसी विवाद को निपटाने के लिए वे असलहे लेकर जा रहे थे। सदर डीएसपी सतीश कुमार ने आज सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि इन्हें मुफस्सिल थाना के भभुअर गांव के समीप तीराहे के पास दबोचा गया। इस टीम में डीआइयू और मुफस्सिल के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व एएसआई विन्देश्वरी दुबे शामिल थे।