बक्सर खबर। मैट्रिक की परीक्षा प्रारंभ हो गई है। परीक्षा केन्द्रों पर सख्ती बरती जा रही है। जिससे कोई भी छात्र नकल न कर सके। इस बीच खबर मिल रही है कि सोमवार को फाउंडेशन स्कूल में कुछ छात्रों ने परीक्षा की समाप्ति के समय शोर मचाया। पेपर जमा होने के बाद हुड़दंग सा माहौल बना। ऐसा करने वाले छात्रों को कुछ विक्षकों ने पीट दिया। उनमें से एक छात्र बाहर आया तो वहां उसके पिता मौजूद थे। उसने अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया। पिता ब्रजभूषण ने जब यह जाना तो सीधे केन्द्राधीक्षक से मिले। लेकिन, उन लोगों ने कहा, हमें पता नहीं।
भूषण के अनुसार वहां दो शिक्षक मिले, रविन्द्र काला और धीरज कुमार। जिन्होंने छात्र के साथ ऐसा किया। मैंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की। लेकिन, कहा गया, आप मुफस्सिल जाएं। यह इलाका उसी की सीमा में आता है। मैंने इसकी सूचना फोन से एसपी को भी दी। साथ ही वहां मौजूद कुछ लोगों ने समझाया। ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। लेकिन, उनका कहना था, छात्र को बहुत मारा गया है। अगर ऐसा है तो विक्षकों को भी अपने आचरण पर ध्यान देना चाहिए।