बक्सर सदर अस्पताल में कैंसर डिटेक्शन सेंटर का शुभारंभ

0
1139

-स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने किया शुभारंभ
– ओपीडी, टेलीमेडिसिन एवं जांच की होगी सुविधा
बक्सर खबर। आज 20 फरवरी को सदर अस्पताल बक्सर में कैंसर डिटेक्शन सेंटर का शुभारंभ हुआ। टाटा मेमोरियल अस्पताल के सहयोग से यहां यह सुविधा प्रारंभ हो गई हैं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार किफायती, बेहतर एवं आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है। इसके तहत कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया है।

लगातार स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की जाती है। यह केन्द्र बक्सर में खुला है। जिसका लाभ पूरे शाहाबाद के लोगों को मिल सकेगा। हम लगातार इसके लिए प्रयासरत थे। यहां जांच के साथ टेलीमेडिसिन की भी व्यवस्था की गई है। मंत्री चौबे ने बताया कि केंद्र सरकार कैंसर जैसी बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता एवं इलाज के लिए ठोस कदम उठाया है। शोध पर भी बल दिया जा रहा है। टाटा मेमोरियल अस्पताल कैंसर रोग के प्रति जागरूकता एवं रोकथाम के लिए देश में बेहतर कार्य कर रही है।

यह सेंटर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक भी करेगा। स्कूली बच्चों को सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए लोगों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। ताकि सभी इस रोग के प्रति जागरूक हो। इस अवसर पर टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टर पंकज चतुर्वेदी, डॉ कुमार प्रभास, सिविल सर्जन, भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर, प्रदीप दुबे, विश्वनाथ राम समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here