-ब्रह्मपुर और सिकरौल थाने ने की कार्रवाई
बक्सर खबर। डुमरांव अनुमंडल की पुलिस ने शुक्रवार को दो जगह से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसकी जाकनारी आज शनिवार की दोपहर एसपी यू एन वर्मा ने पीसी के दौरान दी। वे डुमरांव थाना पहुंचे थे। जहां सिकरौल और ब्रह्मपुर पुलिस गिरफ्तार लोगों को लेकर पहुंची थी। एसपी ने बताया सिकरौल पुलिस को लोगों ने सूचना दी। मुन्ना चौधरी के मुर्गी फारम के पास दो संदिग्ध युवक खड़े हैं। पुलिस वहां पहुंची तो पल्सर सवार युवकों ने भागने का प्रयास किया। उन्हें रोकर तलाशी ली गई। उनके पास से दो देसी कट्टे व चार कारतूस बरामद हुए। एक पल्सर व एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
इनके नाम महेन्द्र यादव उर्फ भोला ग्राम बड़का ढ़काइच, थाना कृष्णाब्रह्म एवं उदित कुमार पांडेय पुत्र स्व रविकांत पांडेय नया भोजपुर है। यह दोनों किसी वारदता को अंजाम देने के लिए वहां पहुंचे थे। शुक्रवार देर शाम ब्रह्मपुर पुलिस ने भी चौरस्ता के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो दो युवक मिले। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा व तीन कारतूस व 8000 हजार रुपये नकद मिले। गिरफ्तार राजकुमार यादव पुत्र सूरज यादव व रिजु राठौर पुत्र कन्हैया लाल, दोनों थाना ब्रह्मपुर के निवासी हैं। पीसी के दौरान एसपी के साथ डुमरांव डीएसपी केके सिंह व ब्रह्मपुर तथा सिकरौल के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।