बक्सर खबर। आज भीम आर्मी ने भारत बंद का आह्वान किया था। किला मैदान में एकत्र हुए आर्मी के सदस्यों का साथ देने रालोसपा के लोग भी आ गए। उन्होंने शहर में भ्रमण कर दुकानें बंद कराई। इसके बाद उनका जुलूस ज्योति चौक पहुंचा। जहां कुछ देर तक उन लोगों ने सड़क जाम किया। वे सीएए का विरोध और प्रोन्नती में आरक्षण की मांग कर रहे थे। उनका काफिला प्रदर्शन करते हुए स्टेशन पहुंचा।
वहां अप लाइन में पाटलीपुत्रा ट्रेन खड़ी थी। प्रदर्शनकारी उसके सामने जमा हो गए। धीरे-धीरे बहुत से लोग इंजन पर सवार हो गए। इस वजह से ट्रेन कुछ मिनट तक ट्रेन रुकी रही। इसके बाद वे लोग हट गए। ट्रेन आगे चल पड़ी। लेकिन, बंद के दौरान कुछ दुकानदारों के साथ समर्थकों की कहासूनी हुई। यह क्रम दो से तीन घंटे तक चला। रविवार होने की वजह से बैंक व स्कूल बंद थे। इस वजह से शहर में आवागमन बहुत प्रभावित नहीं हुआ। लेकिन, प्रदर्शनकारी किला मैदान से लेकर गोलंबर तक प्रदर्शन करते देखे गए।