-पिछले 42 दिनों से चल रहा है कवलदह में एनआरसी के खिलाफ धरना
बक्सर खबर। शहर के कवलदह पार्क में 42 दिनों से धरना चल रहा है। हम भारत के लोग का बैनर लगाकर धरने पर बैठे लोग एनआरसी, एनपीआर और सीएए का विरोध कर रहे हैं। आज बुधवार को वक्ताओं ने कहा कि हमारा धरना तब तक चलेगा। जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती। राज्य सरकार द्वारा एक दिन पहले एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ पारित प्रस्ताव को इन लोगों ने राजद की जीत बताया। वक्ताओं का कहना था तेजस्वी यादव के कारण यह संभव हो सका है। धरने की अध्यक्षता गणपति मंडल और संचालन अजहर खान ने किया।
इस दौरान जेएनयू के शोध छात्र जयंत जिज्ञासू ने कहा कि यह कानून संविधान को समाप्त करने की साजिश है। इसके लागू होने से देश की बड़ी आबादी नागरिकता से वंचित हो जाएगी। धरने में दीपचंद दास, बबलू यादव यूवा राजद अध्यक्ष, शिवप्रसाद कुशवाहा रालोसपा नेता, बबन सिंह, शिव गोविन्द गौतम, रामबचन बौद्ध, प्रदी प्रसाद पाल, अंगद यादव, अशोक सिंह, वंशनारायण सिंह, समसाद खां, मंटू यादव, सूरज कुमार, देवेन्द्र सिंह, विवेक कुमार, सुनील यादव, धनू सिंह, हरीनरायण सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद, गोपाल यादव, ललन सिंह, रामेश्वर सिंह, मोहन यादव, मो सरफराज, विशवा यादव, राहुल कुमार, रवि यादव, आफताब अंसारी, पर्वत यादव, तुषार विजेता, राम सुरेश सिंह, शंकर जी प्रसाद, बमा यादव, आनन्द कुमार, अजय यादव, मुसलीम अंसारी, रूस्तम, असलम, कारुजमा, निसार अहमद आदि उपस्थित रहे।