बक्सर खबर। कर्मनाशा नदी के किनारे अवैध खनन का सिलसिला जारी है। आज गुरुवार को इसकी सूचना किसी ने फोन द्वारा सदर एसडीओ को दी। राजपुर थाना के रोइनीभान के पास कर्मनाशा किनारे रेत निकाली जा रही है। जिसका प्रयोग सड़क बनाने में मोरन की जगह होता है। अधिकारियों के निर्देश पर खनन निरीक्षक सुनील कुमार वहां पहुंचे। वहां एक जेसीबी मशीन व तीन ट्रैक्टर मिले। खनन का कार्य चल रहा था। धंधेबाजों ने लंबे क्षेत्र में रेतिली मिट्टी काट रखी थी। उन्होंने तत्काल उसे रोकने का निर्देश दिया। काम रुक गया।
अधिकारी ने ट्रैक्टर व जेसीबी थाने ले जाने को कहा। पर वहां उनका विरोध होने लगा। ऐसा करने वालों ने फोन कर कुछ और लोगों को बुला लिया। इसी बीच सुनील कुमार ने राजपुर पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी। लेकिन, वहां से मदद नहीं पहुंची। पुलिस को आने में दो घंटे तक का समय लग गया। इस बीच बहुत से लोग वहां जमा हो गए। इतना विरोध हुआ कि खनन निरीक्षक को मजबूर होकर वहां से निकलना पड़ा। वहीं सू़त्रों ने बताया कि इस इलाके में खनन कराने वाले लोग गैरकानूनी कार्यों को अंजाम देने वाले हैं।
bechara Rajpur police, no need to help .
bechara Rajpur police, no need to help .