‌‌हाई कोर्ट के आदेश पर हटा अतिक्रमण

0
3783

-प्रशासन को भेजनी है न्यायालय को रिपोर्ट
बक्सर खबर। मुख्य सड़क हो गया गांव के रास्ते। जिनका घर गली के किनारे होता है। वे उसका अतिक्रमण करने से परहेज नहीं करते। यह लगभग हर गांव का हाल है। ऐसा ही सिमरी प्रखंड के महरौली गांव में हुआ था। कुछ लोगों ने गांव की मुख्य सड़क का अतिक्रमण कर लिया था। इसकी शिकायत लेकर परमहंस सिंह ने उच्च न्यायालय में वाद दायर किया था। हाई कोर्ट का आदेश आया तो प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजा।

पर किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया। शिकायत कर्ता ने फिर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस बार आदेश जारी हुआ कि अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट दें। यह आदेश 2019 में आ गया था। आज अनुमंडल प्रशासन ने सिमरी प्रखंड के खरहाटांड पंचाचत के महरौली गांव पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया। कुल आठ घर चिहि्नत किए गए थे। जिनको आज तोड़ा गया। मौके पर डुमरांव एसडीओ हरेन्द्र राम और सिमरी थाने की पुलिस मौजूद रही।

अतिक्रमण हटवाते डुमरांव एसडीओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here