‌‌‌जनगणना का प्रशिक्षण शुरू, मार्च व अप्रैल में विशेष अभियान

0
460

बक्सर खबर। जनगणना 2020 का कार्य प्रारंभ हो गया है। आज सोमवार को इससे जुड़े पदाधिकारियों को समाहरणालय सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। इसका शुभारंभ करते हुए डीएम अमन समीर ने कहा कि निर्वाचन और जनगणना कार्य। प्रशासन के लिए चुनौती की तरह होते हैं। इस कार्य को तय समय सीमा के अंदर व्यापक रुप में करना होता है। इससे ही सरकार विकास की नई कार्य योजना तैयार करती है।

आम जन के साथ भवन की भी गणना होती है। कार्य को पारदर्शिता रखते हुए सही ढंग से पूरा करना सबका दायित्व है। मार्च और अप्रैल के मध्य विभिन्न स्तर की कार्यशालाओं का आयोजन होगा। कार्य को सही ढंग से पूरा करने के लिए जरुरी है। आप हर बारीकी पर ध्यान दें। कार्यशाला के दौरान डीडीसी अरविंद कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे। वैसे जनगणना का मुख्य कार्य अप्रैल से प्रारंभ होना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here