बक्सर खबर। आज मंगलवार की सुबह कृष्णब्रह्म थाने के सोवां गांव के बधार में किशोरी की लाश मिली। कुछ लोग बालिग बता रहे थे, कुछ नाबालिग। उसकी पहचान सोवा गांव निवासी के रुप में हुई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लाश का पंचनामा किया गया। देखने से ऐसा लग रहा था। गला दबाकर मारा गया है। लेकिन, यह घटना आत्महत्या भी हो सकती है।
क्योंकि कुछ दिन पहल वह धरौली गांव के किसी युवक के साथ भागी थी। उसकी मौत का क्या राज है। यह पता लगाने में पुलिस जुटी है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं दूसरी तरफ वह जिस परिवार है। उसके घर के लोगों का भी पता नहीं है। पुलिस उनकी तलाश भी कर रही है। ऐसे में शक की सुई परिजनों के तरफ घूमती दिख रही है।