-पैर में बना है जख्म, हालत खतरे से बाहर
बक्सर खबर। उर्दू विद्यालय के शिक्षक एहसान मोहम्मद अपनी भाई की दुकान पर बैठे थे। सुबह के साढ़े छह बज रहे थे। तभी दो युवक वहां पहुंचे। बाइक सवार युवकों ने उनसे पेट्रोल लिया। दुकानदार अंदर गया। तभी उन लोगों ने गोली चला दी। जो वहां बैठे उर्दू स्कूल बन्नी के शिक्षक एहसान मोहम्मद के पैर में जा लगी। युवक मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें उपचार के लिए धनसोई बाजार ले गए।
जहां से चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल आने पर पता चला कि उन्हें पैर में दो जगह गोली लगी है। हालांकि उनकी हालत से खतरे बाहर है। पुलिस के अनुसार उन्हें इसकी सूचना मिली है। लेकिन, घायल का बयान दर्ज नहीं हुआ है। धनसोई के थानाध्यक्ष बिगाउ राम ने बताया कि घटना आज गुरुवार सुबह की है। पुलिस टीम बन्नी बाजार भी जा रही है। जहां से हमलावरों के बारे में कुछ पता चल सके।