‌‌‌बनाने ही नहीं आया या स्वयं ही उखड़ गई 52 लाख की सड़क

0
1150

-ग्रामीण युवकों ने कहा यह भ्रष्टाचार नहीं अलकतरा ही खराब होगा
बक्सर खबर। आज के दौर में भी कोई इस तरह की धांधली करने का साहस रखता है। तो वह हैरान करने वाली बात है। अभी कुछ दिन पहले पुलियां से बलरामपुर तक सड़क बनी है। जिसकी लंबाई 910 मीटर है। इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने 59 लाख 79 हजार रुपये का करार किया है। कार्य 7 दिसम्बर 2019 को प्रारंभ हुआ। ले देकर तीन माह में सड़क का कालीकरण हुआ। लेकिन, जो हुआ वह इन तस्वीरों में आपके सामने है।

बोर्ड बता रहा है, करार का समय। लेकिन, कार्य समाप्ति की अवधि को किसी ने रगड़ दिया है। वैसे मरम्मत का लेखा-जोखा भी यहां लगा है। बगल में एक और बोर्ड है। जो यह बता रहा है, सड़क निर्माण की गुणवत्ता क्या होनी चाहिए। यह गांव सदर प्रखंड के अंतर्गत आता है।इस इलाके में विधानसभा चुनाव के दौरान कई गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार भी किया था। तब इस क्षेत्र की सड़कों को मुद्दा बनाया गया था। बावजूद इसके यहां सड़क बनी तो ऐसी की स्वयं उखड़ रही है। इसकी तस्वीर बक्सर खबर को भेजने वाले युवक अश्विन अहिरवंशी ने कहा, आज के दौर में सारे अधिकारी इमानदार हैं। क्योंकि वे हर वर्ष शपथ लेते हैं। ऐसे में भ्रष्टाचार कहना उचित नहीं। जरुर संवेदक को किसी ने अलकतरा (तारकोल) खबरा मिला होगा। या कंकरीट में मिलावट होगी। जो रोलर चढ़ते ही पिचक गई हो। चौकाने वाली बात यह है कि सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की है। प्रधानमंत्री सड़क योजना का यहां क्या हाल होता होगा। इससे अनुमान लगाया जा सकता है। हालांकि आज के दौर में सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं भेजने का भी प्रचलन है। ऐसे में सत्यता की जांच जरुरी है। जो कार्य सरकारी एजेंसी ही कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here