-फॉरेंसिक टीम भी कर चुकी है जांच, मेडिकल रिपोर्ट अप्राप्त
बक्सर खबर। मुफस्सिल थाना के बलुआ गांव में बुधवार को पाचवीं कक्षा की छात्रा का शव मिला था। लेकिन, उसकी हत्या कैसे हुई। इस राज से आज शुक्रवार को भी पर्दा नहीं हट पाया। क्योंकि पोस्टामर्टम रिपोर्ट सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने नहीं सौंपी। फोरेसिंक टीम भी घटना की जांच के लिए मौके पर गई थी। जहां शव मिला था। उस स्थल से कुछ विशेष साक्ष्य प्राप्त नहीं हो सके हैं।
आज एसपी यूएन वर्मा भी मौके पर पहुंचे थे। तीन दिनों तक बच्ची गायब रही। जिसकी तलाश ग्रामीणों ने की। पर कुछ भी पता नहीं चला। फिर अचानक बुधवार को उसका शव गांव से कुछ सौ मीटर दूर अरहर के खेत में पड़ा मिला। ऐसे में एक शक और भी है। कहीं उसके साथ किसी ने दुराचार तो नहीं किया। इसकी जांच भी हो रही है।
पूछने पर एसपी यूएन वर्मा ने बताया। पुलिस अपने स्तर से हर विषय की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहीं कोई चूक न हो। इसके लिए पांच डाक्टरों का मेडिकल बोर्ड बना है। इसी वजह से रिपोर्ट आने में संभवत: देरी हो रही है। एसपी ने बताया घटना स्थल के अलावा ग्रामीणों और परिजनों से उसके बारे में पूछताछ हुई। लेकिन, अभी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।