– बक्सर-कोईलवर तटबंध पर बनाया पिकेट, 15 जवान तैनात
बक्सर खबर। शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। होली में शराब की डंपिंग न हो सके। इसके लिए पुलिस कप्तान ने पुख्ता प्लानिंग के साथ एसडीपीओ व थानाध्यक्षों को मैदान में उतारा है। शराब तस्करों द्वारा सेफ जोन माने जानेवाला गंगा के तटवर्तीय इलाके, दियारांचल क्षेत्र में शराब तस्करों के लिए पुलिस कमर कस चुकी है। इसके तहत पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बक्सर-कोईलवर तटबंध पर एक पुलिस पिकेट का निर्माण किया गया है। इसके लिए पन्द्रह जवानों व दो अधिकारियों को तैनात किया है। जो 24 घंटे गुजरने वाले सभी वाहनों को चेकिंग करेंगे। शुक्रवार को 15 सिपाही दलबल के साथ जवहीं गांव पहुंच गए। जिन्हें इलाके के बारे में जानकारी देने के लिए डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह पहुंचे थे।
पुलिस पिकेट बनाए जाने से तस्करों पर लगेगी लगाम
बक्सर खबर। डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि गंगा के तटवर्ती इलाका जिले की सीमा से लगा है। यह आबादी से बहुत दूर है। इस वजह से तस्कर इसका फायदा उठाते थे। तस्करों पर लगाम कसने के लिए एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा से पुलिस पिकेट बनाने की मांग की गई थी। उन्होंने इसकी स्वीकृति दी। इस पिकेट को बनने के बाद यूपी से शराब लाने वाले तस्करों को पकड़ने में काफी असानी होगी। जिससे शराब तस्करी में लगाम लगेगा।
नैनिजोर व विशुपुर गांव में एसडीपीओ ने चलाया अभियान
बक्सर खबर। होली को लेकर तस्करों को रोकने लिए डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने नैनिजोर ओपी प्रभारी अनिल कुमार के साथ पुराने शराब तस्करों जो शराब बंदी के बाद जेल जा चुके है या फरार चल रहे है। उनके खिलाफ नैनिजोर व विशुपुर गांव में सर्च अभियान चलाया गया। परिजनों व ग्रामीणों से वर्तमान कार्यशैली की जानकारी ली गई। लगभग चार घंटे तक दोनों पदाधिकारी दियारे के गलियों में चक्कर काटते रहे।