डुमरांव में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

0
1430

-जूटे भोजपुरी के दिग्गज कलाकर
बक्सर खबर। डुमरांव में सोमवार की रात विशाल होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें यूपी-बिहार के कई दिग्गज भोजपुरी गायकों ने अपने जोगिरा व होली गीतों से समां बांधा। होली मिलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन नप अध्यक्षा भागमनी देवी, कृष्णानंद उर्फ छोटे सिंह, रामनाथ तिवारी, कृष्णा सिंह ने संयुक्त रुप से किया। जिसके बाद भोजपुरी गायक विनय मिश्रा ने राधा खेले होली गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद गोलू राजा, निशा उपाध्याय, अजीत हलचल, ब्रजेश सिंह ने अपने होली के जोगिरा व गायन से समां बांध दिया।

इस दौरान पांच क्वींटल अबीर उड़ा लोगों ने एक दुसरे को सरोबार कर दिया। इस मौके पर अपने संबोधन में समातिक कार्यकर्ता राम नाथ तिवारी ने कहा कि होली हिन्दूओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण पर्व है। जिसको लेकर एक साल तक लोग इंतजार करते है। होली एक दुसरे से वैर व द्वेश भूलकर एक दूसरे से गले मिल जाने का त्योहार है। परन्तु न जाने हमारे समाज को किसकी नजर लग गई है कि अपने ही खून के प्यासे हो गए। इस मौके पर गोलू राय, टुना सिंह, विनोद कुमार, अभयानंद पाण्डेय, बब्लू राय, कुटकुट राय मुन्ना सिंह, टुन्ना सिंह, पिंटू राय, सतन चैबे, सोनू सिंह, जयराज उर्फ दीनू सिंह, टीपू सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here