-डीएम की अध्यक्षता में कार्य करेगी कमेटी
बक्सर खबर। कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी को जागरुक करना होगा। क्योंकि सजगता ही बचाव है। अपने आस-पास स्वच्छता पर ध्यान रखें। हाथों को समय-समय पर धोते रहें। अगर किसी को खांसी अथवा जुकाम हैं तो वह छींकते व खांसते समय लोगों से दूरी बनाए। जगह-जगह न थूंके। इन सजगताओं पर चर्चा के लिए आज समाहरणालय में विशेष बैठक हुई।
जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान दोनों शामिल हुए। इसके अलावा उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, आइसीडीएस व पंचायत पदाधिकारी को भी शामिल किया गया। इन सभी से जागरुकता के लिए विशेष अभियान चलाने और हर स्थिति के लिए पूरे स्वास्थ्य विभाग को तैयार करने की हिदायत दी गई। पशु पालन पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि मछली, अंडा आदि के सेवन से कोरोना का डर नहीं है।
शिक्षा पदाधिकारी ने कहा चेतना सत्र में ही बच्चों को हाथ धोने एवं अन्य सजगताओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि जिले में स्थिति सामान्य है। यह कमेटी आज से ही कार्य करेगी। और समय-समय पर अपनी सलाह लोगों को देगी।