बक्सर खबर। ऐसे वक्त में जब कोरोना को हमामारी घोषित किया जा चुका है। हर जगह एहतियातन सावधानी बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग को हर आवस्यक स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया हैं। साथ ही सभी कर्मियों की छुटि्टयां रद्द कर दी गई हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है। फिलहाल 31 मार्च तक किसी को अवकाश नहीं मिलेगा।
जो पूर्व से छुट्टी पर गए हैं। वे तत्काल योगदान करें। 13 मार्च को यह आदेश अनिल कुमार सरकार के संयुक्त सचिव ने जारी किया है। इसमें कहा गया है अध्ययन अवकाश व मातृत्व अवकाश को छोड़ अन्य सभी पर यह आदेश लागू होगा। स्वास्थ्य विभाग में कार्यकरत सभी कर्मी चाहे वे सरकारी हों अथवा अनुबंध पर। वे तत्काल योगदान करें।