बक्सर खबर। कोरोना से बचने के लिए सारे महकमें सावधानी बरत रहे हैं। आज मंगलवार को पुलिस लाइन में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन व स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंची। कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा भी वहां मौजूद थें। मौजूद सभी लोगों को बताया गया। आप हाथ को समय-समय पर धोते रहें। नाक, मुंह और आंखों को छूने से बचें। इस तरह की जागरुकता पर चर्चा हुई।
वहीं दूसरी तरफ परिवहन पदाधिकारी ने बस, आटो ऐसोसिएशन के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक की। सबको समझाया, आपके यहां जो लोग आते हैं। उनका हाथ डीटॉल और सेवलॉन धुलाना सुनिश्चित करें।जागरुकता की इस कड़ी में बहुत से कार्यक्रम होते देखे गए। समाहरणालय में पोस्ट बनाया गया था। जहां तैनात स्वास्थ्य कर्मी आने-जाने वालों को हाथ धोने से जुड़ी जानकारी का पत्रक उपलब्ध करा रहीं थी। यह बातें आज मंगलवार की हैं।
एक दिन पहले सोमवार को जब कुछ मीडिया कर्मी सदर एसडीओ कार्यालय पहुंचे तो वहां का नजारा बदला-बदला था। पदाधिकारी कक्ष में लोगों के बैठने की कुर्सियां निर्धारित दूरी पर रखी हुई थी। अर्थात सब एक दूसरे से तीन फीट की दूरी पर। पूछने पर सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने बताया कि यह कोरोना से बचाव की जागरुकता के लिए किया गया है। जिससे लोग एक दूसरे से सीख प्राप्त कर सकें।