बक्सर खबर। ऐसे शिकायतें आ रही हैं। बाजार में हैंड सैनीटाइजर और मास्क की कालाबाजारी हो रही है। इसकी जांच के लिए जिला प्रशासन की टीम ने शहर में छापामारी की। सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों को छद्म रुप में ग्राहक बनाकर दुकानों पर भेजा गया। लेकिन, कहीं से ऐसी शिकायत नहीं मिली। यह जरुर देखा गया कि दुकानों पर मास्क की कमी है।
जांच का कार्य जिला आपूर्ति पदाधिकारी और मार्केटिंग इंस्पेक्टर ने पूरा किया। इनको निर्देश दिया गया था। ग्राहक के रुप में जाएं। मोलभाव करें। इन दोनों पदाधिकारियों ने आठ दुकानों की जांच की। लेकिन, कहीं पुख्ता शिकायत नहीं मिली। न ही किसी दुकान पर मौजूद लोगों ने ज्यादा मूल्य लिए जाने की शिकायत की। एसडीओ ने बताया आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।