-दो चोर आए थे बाइक बेचने, एक बाइक बरामद
बक्सर खबर। वाहन चोरी करने और उसे बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। सिमरी पुलिस को के अनुसार बुधवार को सूचना मिली। दो युवक डुमरी में बाइक बेचने पहुंचे हैं। उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ शुरू हुई तो और जानकारी मिली। एक बोलेरो चोरी की बात भी सामने आई। सिमरी पुलिस के कान खड़े हुए। तत्काल इसकी सूचना डुमरांव डीएसपी को दी। इस बीच तीसरा युवक सिमरी दुद्धी पट्टी से गिरफ्तार किया गया। इसकी सूचना एसपी यूएन वर्मा को दी गई। उन्होंने डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम उत्तर प्रदेश के बलियां पहुंची।
क्योंकि मुख्य सरगना वहीं का था। यह जानकारी शुक्रवार को पीसी के दौरान डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने दी। उनके अनुसार गिरफ्तार चारों में दो सिमरी थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव के रहने वाले है। निशान पासवान व रमन राय। बोलेरो चोरी में शामिल सोनू कुमार पिता वशिष्ठ भर दुधीपट्टी का रहने वाला है। पीसी के दौरान उनके साथ सिमरी थानाध्यक्ष जुनैद आलम मौजूद रहे। पूछने पर केके सिंह ने बताया गिरफ्तार निशान पासवान जिले के सबसे चर्चित दिनेश श्रीवास्तव हत्याकांड में लाईनर की भूमिका में था। पहले भी कई चोरी के मामले में जेल जा चुका है। बरामद बाइक महदह निवासी दीपक पाण्डेय की (बीआर-44-डी 1175) है।
पांच माह पहले चोरी हुई थी बोलेरो
बक्सर खबर। एसडीपीओं केके सिंह ने बताया कि छह नवम्बर सिमरी थाना क्षेत्र के अरूण तिवारी की बोलेरो जेएच-01एआर-3082 उनके दरवाजे के सामने से चोरी हुई थी। जांच में जुटी पुलिस को जो जानकारी मिली है। उनमें से एक समाज का पहरेदार भी है। पुलिस उन सभी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।