बक्सर खबर। पुलिस का थाना भी किसी मंदिर और धर्मशाला से कम नहीं है। यहां लोग न जाने कहां-कहां से आते हैं। और थाने में जमा कबाड़ होते वाहनों की आड़ में जहां तहां थूकते है। जिससे कई तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा यहां विद्यमान था। संयोग से यह खतरा यहां से फिलहाल टल गया है। क्योंकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी वाहनों को हटा दिया है। लंबे समय बाद वाहनों के ढे़र में दबे नगर थाना की तस्वीर सामने से देखने को मिली है। यहां की स्थिति ऐसी हो गई थी कि आने-जाने वालों को वाहन खड़ा करने तक की जगह नहीं थी।
वीर कुंवर सिंह चौक भी यहां खड़े वाहनों की वजह से संकिर्ण हो गया था। नगर कोतवाल रंजीत कुमार ने अच्छी पहल करते हुए यहां जमा वाहनों के कबाड़ को हटवा दिया है। जिसकी वजह से पुलिस स्वयं भी राहत महसूस कर रहे हैं। आने-जाने वालों को भी थोड़ी राहत मिलेगी। लेकिन, बात सिर्फ इतने से नहीं बनेगी। यहां आस-पास फैले अतिक्रमण को भी हटाना होगा। क्योंकि आदर्श थाने का चौक ही अतिक्रमण में रहेगा। तो अन्य स्थानों का क्या हाल होगा।