‌‌‌महिला जिला पार्षद ने पेश की मिशाल, कोरोना की मदद के लिए दिए तीस लाख

0
1716

डुमरांव : मौजूदा समय में फैलती कोरोना महामारी से बचाव में धन बाधा न बने। इसके लिए सिमरी पश्चिमी की जिला पार्षद रमावती देवी ने तीस लाख रुपये अपनी विकास निधि से प्रशासन को देने की अनुशंसा की है। उन्होंने जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त को भेजे पत्र में कहा है। मेरे क्षेत्र और सिमरी प्रखंड के लोगों की मदद हो सके। इस लिए मैं अपने विकास निधि की यह राशि महामारी से निपटने के लिए देने की अनुशंसा करती हूं।

इस राशि का उपयोग आवश्यक संसाधन, सैनिटाइजर, मास्क एवं मजदूर वर्ग के लिए भोजन आदि पर खर्च हों। रमावती देवी के पुत्र व युवा नेता विजय मिश्रा ने इस पत्र की प्रति भेजते हुए कहा कि आज जब देश में यह बीमारी महामारी घोषित हो चूकी है। ऐसे में परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जो भी उपाय बताए गए हैं। उस पर इस राशि का व्यय करना। जनता की सच्ची मदद होगी। जिसकी आवश्यकता इस समय सबसे ज्यादा प्रशासन और कमजोर वर्ग के लोगों को है। इसका इस्तेमाल प्राथमिकता के आधार पर हो। इसके लिए जिलाधिकारी को भी पत्र की कॉपी भेजी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here