‌‌‌प्रधानमंत्री केयर फंड में कर सकते हैं मदद

0
1000

एक रुपया भी कर सकते हैं दान, शेखर को धन्यवाद
बक्सर खबर। देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। कोवीड 19 का संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं। सरकार अपने तरफ से हर जरुरी इंतजाम कर रही है। ऐसी स्थिति में बहुत से लोग हैं। जो सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। एक दिन पहले प्रधानमंत्री ने पीएम केयर फंड की सूचना दी। उन्होंने कहा हम छोटे से छोटा सहयोग लेंगे। इस मूहिम में हर कोई शामिल हो सकता है। उनके द्वारा जारी सूचना के अनुसार आरटीजीएस, एनएफटी, नेट बैंकिंग अथवा किसी भी एप के माध्यम से आप राशि सीधे इस खाते में भेज सकते हैं। प्रधानमंत्री की अपील का असर भी दिखने लगा है।

शहर के स्टेशन रोड में रहने वाले शेखर चौरसिया ने प्रधानमंत्री केयर फंड में एक हजार रुपये का दान भेजा है। यह दान मजहब का नहीं राष्ट्र का है। सोशल मीडिया पर पिछले पांच दिनों में हमें तरह-तरह के पोस्ट देखने को मिले हैं। बहुत से लोगों ने संदेश भेजा है। लेकिन, केयर फंड में दान देने वाले किसी युवक का यह पहला संदेश देखने को मिला है। बक्सर खबर की टीम ऐसे लोगों को धन्यवाद देती है। जो देश के लिए अपना धन देने का साहस रखते हैं। इस खबर की तस्वीर में पीएम केयर फंड का खाता नंबर देख सकते हैं। जो लोग दान देंगे। वे अपनी स्क्रीन सॉट हमें मेल करें। उनके नाम आदर के साथ हम प्रकाशित करेंगे। buxarkhabar@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here