-लेकिन, परिवार और खुद को बचाने के लिए रहना होगा आइसोलेशन में
बक्सर खबर। दिल्ली, महाराष्ट्र और अन्य जगहों से बिहार पहुंचने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें प्रशासन गृह जिले तक भेजने की तैयारी में है। उन्हें जिस शिविर अथवा डिटेंशन सेंटर में रोका गया है। सभी को सरकारी निेर्देशों का पालन करना चाहिए। ऐसे लोगों को यहां से बसों में बैठाकर उनके गृह जिले तक भेजा जाएगा। सूचना के अनुसार लगभग छह सौ लोग जिले के विभिन्न शिविरों में पहुंच चुके हैं।
इनमें से जो गैर जिले के हैं। उनकी जांच कर यहां से बसों द्वारा भेजने की तैयार पूरी है। इसके लिए बसों को सैनिटाइज किया जा चुका है। बहुत से लोग अपने घर जाने के लिए परेशान थे। लेकिन, प्रशासनिक निर्देश है कि जो लोग अपने गृह जिले जाएंगे। उन्हें क्वारैंटाइन सेंटर में रहना होगा। क्योंकि 14 दिन का समय पूरा किए बगैर, लोगों का घर जाना स्वयं ही नहीं पूरे परिवार के लिए खतरा साबित होगा।