-2016 लोगों को रखा गया है होम क्वारंटीन में
बक्सर खबर। वैसे लोग जो जिले में विदेश से आए हैं। उनमें सर्वाधिक संक्रमण का खतरा है। इस लिए प्राथमिकता के आधार पर उनकी जांच कराई जा रही है। आज मंगलवार को ऐसे तीस लोगों के रक्त का नमूना पटना भेजा गया। यह जानकारी जिला प्रशासन ने दी है। उनके अनुसार जिले में फिलहाल तीस ही किट उपलब्ध थे।
सूचना में यह भी बताया गया है कि जिले भर में 2016 लोगों को होम क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविरों में अभी तक कुल 1181 लोगों को खाना मुहैया कराया गया है। यहां रुके लोगों को बसों द्वारा उनके घर भेजे जा रहे हैं। आज तीन सौ लोगों को यहां से उनके गृह नगर भेजा गया।