‌‌ खुलेगा पचास बेड़ का अइसोलेशन सेंटर : सांसद

0
438

-जिले को उपलब्ध कराया गया सेनिटाइज और मास्क
बक्सर खबर। जिले में स्वास्थ्य सुविधा को चुस्त बनाने के लिए आवश्यक संसाधन की कमी है। ऐसे में यहां पचास बेड का अइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए तीस बेड यहां भेजे जा रहे हैं। अन्य बीस बेड कुछ दिनों पहुंच जाएंगे। यह जाकनारी स्थानीय सांसद सह मंत्री के कार्यालय से दी गई है। वहां से एक तस्वीर भी एक दिन पहले भेजी गई थी।

जिसमें कहा गया है कि जिला प्रशासन को 15 हजार थ्री लेयर मास्क और 15 हजार ( 100 एम एल) हैंड सैनिटाइजर की बोतले दी गई हैं। जिसका इस्तेमाल जिला प्रशासन अपने जिले में उपयोग कर सकता है। सांसद ने बताया कि एसजेवीएन के सहयोग से पचास बेड उपलब्ध कराए जाने हैं। इससे पूर्व जिला को एक करोड़ रुपये स्वास्थ्य सेवाओं के जरुरी संसाधन के लिए दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here