‌‌‌सिकरौल बाजार में प्रशासन और मुखिया ने सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया

0
460

बक्सर खबर। नावानगर प्रखंड का सिकरौल बाजार में रोज ही भीड़ होती है। ग्रामीण बाजार होने के कारण यहां शाम होने पर ही बाजार सजता है। ऐसे में लेागों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझाने के लिए पंचायत के मुखिया विभोर द्विवेदी, सीओ अमरेन्द्र कुमार वहां पहुंचे। इनके आगमन की सूचना मिलने पर सिकरौल थानाध्यक्ष अलोक रंजन भी आ गए। सभी लोगों ने मिलकर दुकानदारों और ग्राहकों को समझाया।

ऐसा नहीं की खरीदने वाले ही संक्रमित हो सकते। दुकानदार भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। इस लिए जरुरी है कि सभी लोग सावधानी बरते। अब संक्रमण का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा हैं। जो बीमारी एक जगह से पूरे विश्व में फैल सकती है। उससे आपका गांव और परिवार अछूता रहे। यह तभी संभव है। जब आवश्यक दूरी का ध्यान रखें। इन लोगों ने घेरा बनाकर लोगों को इसके लिए प्रेरित भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here