बक्सर खबर। गेहूं की कटनी के लिए 193 हार्वेस्टर मालिक दूसरे प्रदेश में गए हैं। वे चालकों की टोली को यहां लेकर आने वाले हैं। कृषि विभाग ने इन लोगों को अनुमति प्रत्र प्रदान किया है। लेकिन, सभी लोग गैर प्रदेश में वाहन लेकर गए हैं। उन्हें राह में आने-जाने के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
उनकी मदद के लिए यहां विभाग ने हेल्प लाइन की स्थापना की हैं। जो 6 अप्रैल से काम करना प्रारंभ कर देगा। इसका नंबर है 06183- 225525, बाहर गए किसान इस पर संपर्क कर सकते हैं। हालांकि केन्द्र सरकार ने पूर्व से ही कृषि क्षेत्र को लॉकडाउन से बाहर रखा है। इस लिए सभी प्रदेशों में इसकी सूचना पूर्व से ही जारी है।