-स्वास्थ्य एवं पुलिस पर सबसे बड़ी जिम्मेवारी
बक्सर खबर। फैली महामारी का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। लोग एक दूसरे से पूछ रहे हैं। लॉकडाउन कहीं बढ़ेगा तो नहीं ? वजह सबके मन में संका है। क्योंकि हालात गंभीर होते जा रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ी जिम्मेवारी स्वास्थ्य और पुलिस महकमें के कंधे पर है। सभी को चुनौती के वक्त में काम करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सेवा और पुलिस टीम की प्रशंसा हर जगह हो रही है। लेकिन, प्रशासन के अधिकारी केन्द्र में होने के बाद भी प्रशंसा से वंचित हैं।
जबकि ऐसे वक्त में जरुरत का हर सामान आप तक पहुंच रहा है। सारी व्यवस्था सही ढंग से चल रही है। तो उसका सारा दारोमदार प्रशासन की टीम पर है। मुहल्ले-मुहल्ले तक सब्जी और दूध बगैर किसी रोक-टोक के पहुंच रहा है। तो वहां भी प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे वक्त में भी दुकानों पर हर सामान उचित मूल्य पर मिल रहा है। इसके लिए भी प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है। अपने यहां का प्रशासन इसके लिए प्रशंसा के योग्य है। बेसहारा लोगों को भोजन मिल सके। इसका इंतजाम भी हो रहा है। बैंक से लेकर बिजली तक की व्यवस्था सही ढंग से चल रही है। इसके पीछे प्रशासनिक तंत्र का सहयोग ही है। आज सभी लोग घर में हैं। लेकिन, ड्यूटी बजाने वाले सड़क पर। इस लिए पूरे सिस्टम को धन्यवाद देना होगा। यहां जो तस्वीर आप देख रहे हैं। वह जिला प्रशासन से जुड़े उन लोगों की है। जो लगातार दुकानों और थोक विक्रेताओं के यहां जांच कर रहे हैं। जिससे लोगों को जरूरत का सामान आसानी उपलब्ध हो सके। बक्सर खबर की टीम, उन सभी लोगों को धन्यवाद देती है। जो बगैर थके, इस मुश्किल वक्त में लगातार काम कर रहे हैं।
kaise aapne kh diya kirane ke saman uchit daam pr mil rahe hai…sahar to sahar chote se gav bhi aaj mahamaari saath hi mahangai dono se lad rahaha hai.itarhi block ke unwas me jitne bhi dukane hai live performance dekh lo aap..itarhi me chemist ke dukan pr jao dawa ka rate pata karo…sab mahange ho gaye hai…aaur polish@@@