बक्सर खबर। बिजली की चिंगारी ने गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर राख कर दिया। यह घटना आज सोमवार की दोपहर इटाढ़ी के बधार में हुई। प्रखंड कार्यालय से पूरब दिशा में दोपहर के वक्त ऐसा होने की सूचना लोगों को मिली। सभी भागे-भागे वहां पहुंचे। लेकिन, आग पर काबू पाया जाता। इससे पहले लगभग दस बिघे की फसल जल गई। सूचना के अनुसार कई गांव के किसानों का खेत उधर है। लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। समय रहते उसपर काबू पा लिया गया। नहीं तो आग आगे भी फैल सकती थी।