‌‌‌कुछ मुहल्लों में फोन पर भी मिल रही है सब्जी

1
553

-अनुमंडल प्रशासन मुहल्लों में भेज रहा है ठेला
बक्सर खबर। लोगों को घर से बाहर न निकलना पड़ें। इसके लिए प्रशासन लगातार इंतजाम कर रहा है। शहर के सभी मुहल्लों में सब्जी बेचने वालों को भेजा जा रहा है। मंडी में जितने भी लोग स्टाल लगाते हैं। उन सभी को गलियों में चलता किया गया हैं। कुछ दिन पहले सदर एसडीओ ने कुछ घर तक सब्जी पहुंचाने वालों का नंबर भी जारी किया था। जिनके नंबर नीचे दिए गए हैं। अन्य फल व सब्जी विक्रेता चाहे तो खबर में कमेंट के माध्यम से अपने नंबर की जानकारी दे सकते हैं।

वार्ड 33 से
संतोष गुप्ता -7250620130
बबलू फल व्रिकेता- 9128797543
सुनील -सब्जी – 7631631797
वार्ड 5 -दीपू शर्मा सब्जी- 8541933733
वार्ड 27, सब्जी ठेला- 9504288800

1 COMMENT

  1. सब्ज़ी वाले मास्क नही लगते है ऐसा क्यों हो रहा है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here