बक्सर खबर। संकट के समय में लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। शहर में अनेक स्वयं सेवी संस्थाएं और युवाओं की टोली राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं। इसी के बीच स्टेशन से सटे मुसाफिरगंज में भी कमजोर वर्ग के लोगों के बीच प्रसाद (भोजन) का वितरण किया जा रहा है। जिसका जिम्मा उठाया है जय मां काली पूजा समिति ने।
इस मुहल्ले के युवा, बुजूर्ग और समाजसेवी। सभी मिलकर मां के मंदिर परिसर में ही प्रसाद बनाते हैं। उनका वितरण करते हैं। यह सिलसिला कुछ दिनों से प्रारंभ हुआ है।इस इलाके में बहुत से ऐसे परिवार हैं। जो रेलवे स्टेशन के आस-पास दुकान चलाकर अपना परिवार चलाते थे। लॉकडाउन का प्रभाव उनके उपर बहुत ज्यादा है। वैसे लोगों की मदद के लिए चल रहे इस प्रयास को सबका समर्थन मिल रहा है।